Bigg Boss 16: Manya Singh ने घर से बाहर आते ही Sumbul Touqeer के लिए कही ये बात | वनइंडिया हिंदी

2022-10-25 1,159

'बिग बॉस 16' (Bigg Boss 16) में मान्‍या सिंह (Manya Singh) का सफर खत्‍म हो चुका है। सोमवार को दिवाली के मौके पर शो में एविक्‍शन हुआ और मान्‍या सिंह 'घर से बेघर' (manya Singh Eviction) हो गईं। इस हफ्ते बेघर होने के लिए जो कंटेस्‍टेंट्स नॉमिनेटेड थे उनमें मान्‍या के अलावा शालीन भनोट और सुम्‍बुल तौकीर खान का भी नाम था। घर से निकलने के बाद मान्या ने कहा कि उनकी जगह कायदे से सुंबुल तौकीर खान को 'घर से बेघर' होना चाहिए था।

Sumbul Touqeer khan should have evicted, Sumbul Touqeer khan Bigg Boss 16, Manya Singh Targets Sumbul Touqeer khan, Manya Singh Interview, Manya Singh Evicted, Bigg Boss 16 Manya Singh,

#BiggBoss16 #SumbulTouqeerKhan #ManyaSingh